लनामिवि में पदाधिकारियों के बयान देने पर पाबंदी
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों पर मीडिया को बयान देने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस आदेश के अनुसार, यदि पत्रकारों को किसी भी मामले पर सवाल करना है, तो उन्हें विवि के पीआरओ से...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बयान देने पर पाबंदी लगा दी गई है। अब विवि के कोई पदाधिकारी मीडिया को कोई बयान नहीं दे सकते, चाहे मामला नामांकन से जुड़ा हो या परीक्षा से या फिर कोई प्रशासनिक मामला ही क्यों ना हो। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी पदाधिकारियों को दी गई है। कुलपति के आदेश से प्रभारी कुलसचिव ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग या छात्र हित से जुड़े किसी भी मामले पर संबंधित पदाधिकारी से यदि पत्रकार को कोई सवाल करना है तो वे इसके लिए विवि के पीआरओ का दरवाजा खटखटाएंगे। लिखित या मौखिक रूप से बयान की मांग करने पर पीआरओ संबंधित पदाधिकारी से बात कर बयान उपलब्ध कराएंगे। हालांकि इसके लिए अधिसूचना में कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
विवि प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना पर विवि के कई सेवानिवृत्त शिक्षकों ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक व सामाजिक संस्था है। परीक्षा से संबंधित कुछ कार्यों को छोड़कर यहां कुछ भी गोपनीय नहीं होना चाहिए। ऐसी अधिसूचना से विवि प्रशासन में अराजकता को बढ़ावा मिलेगा। संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने कहा कि इस तरह की अधिसूचना छात्र व समाज हित में उचित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।