तमंचा सटाकर छात्रा को अगवा करने का प्रयास
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में कॉलेज से घर जा रही छात्रा का बाइक सवारों ने दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा ने साहस दिखाते हुए बाइक की चाबी निकाल ली, जिससे मुख्य आरोपी पकड़ा गया। ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई की...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कॉलेज से घर जा रही छात्रा को दिनदहाड़े तमंचा सटाकर बाइक सवार लोगों ने अगवा करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो छात्रा ने साहस दिखाते हुए बाइक की चाबी निकाल ली। इस बीच दो आरोपी भाग निकले और मुख्य आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली छात्रा लालगंज कस्बे में स्थित कॉलेज में पढ़ती है। गुरुवार दोपहर दो बजे वह कॉलेज से घर जा रही थी। गांव से कुछ दूर पर कलापुर गांव में आरोपी बाइक से अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और छात्रा को रोक लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने लगे। छात्रा के विरोध पर आरोपी ने तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो दो आरोपी भागने लगे। छात्रा ने ग्रामीणों को आते देख हिम्मत दिखाई और आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली। इस पर मुख्य आरोपी भाग नहीं सका और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पिटाई कर उसे रानीगंज कैथौला चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में छात्रा ने आरोपी व साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। छात्रा का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी ने उससे अश्लीलता की है। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि छात्रा की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।