Lift Malfunction Traps Woman and Child in Lucknow Apartment for 25 Minutes अयोध्या रोड के अपार्टमेंट की लिफ्ट में फिर फंसे लोग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLift Malfunction Traps Woman and Child in Lucknow Apartment for 25 Minutes

अयोध्या रोड के अपार्टमेंट की लिफ्ट में फिर फंसे लोग

Lucknow News - लखनऊ में अयोध्या रोड स्थित एक अपार्टमेंट की लिफ्ट फिर से हादसे का कारण बनी। शेफाली और उसकी बेटी लगभग 25 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट अचानक बेसमेंट में पहुंची और फिर पहले फ्लोर पर अटक गई। लिफ्ट की खराबी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या रोड के अपार्टमेंट की लिफ्ट में फिर फंसे लोग

लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित एक अपार्टमेंट की लिफ्ट एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। गुरुवार को टॉवर-6 की एक लिफ्ट में शेफाली बेटी के साथ करीब 25 मिनट तक फसी रही। पीड़िता शेफाली ने बताया कि लिफ्ट अचानक झटके से बेसमेंट में पहुंची और फिर पहले फ्लोर पर अटक गई। लगभग 15 मिनट बाद एक गार्ड सहायता के लिए पहुंचा। अपार्टमेंट के एक निवासी ने बताया कि लिफ्ट की खराबी आए दिन की समस्या है। इससे पहले टॉवर-8 की दोनों लिफ्टें खराब होने से लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। लिफ्ट की गुणवत्ता को लेकर एलडीए, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी निदेशालय सहित कई संस्थाओं को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे पहले भी कई बार लिफ्ट की खामी और लोगों के फंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार संस्थान चुप्पी साधे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।