Dr Bhimrao Ambedkar Law Expert Award Ceremony Held in Lucknow लॉ एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित हुए अधिवक्ता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr Bhimrao Ambedkar Law Expert Award Ceremony Held in Lucknow

लॉ एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित हुए अधिवक्ता

Lucknow News - लखनऊ में मिल्ली फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी ने डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस हरिशचंद्र ने बाबा साहब की जयंती मनाने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
लॉ एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित हुए अधिवक्ता

लखनऊ, संवाददाता। मिल्ली फाउंडेशन व उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रेसक्लब में डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस हरिशचंद्र ने कहा कि विडंबना है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सावरकर जयंती मनाई जा सकती है, लेकिन संविधान रचयिता बाबा साहब की जयंती नहीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी, मिल्ली फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सलाहउद्दीन शीबू व यूपीएए के अध्यक्ष वामिक खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार निगम, ललित मोहन जोशी, सैयद सगीर इमाम, अली यावर, रामकुमार यादव, प्रदीप सिंह, संदीप कुमार अग्रवाल, केके आनंद, अनीस अहमद खान, मोहम्मद इदरीस, आईपी सिंह, फरहान उस्मानी, राकेश चौधरी, नयन राज सिंह राठौड़, अमित कुमार देव जोरदार, विकास अग्रवाल, रेहान मुबश्शिर, पंकज प्रसून, अशोक कुमार मौर्य, सौरभ सिंह गहलोत, सीपी सिंह, रवि डींगर, घनश्याम पाठक, मधुलिका यादव को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट सम्मान से नवाजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।