DM Dinesh Kumar Rai Inspects Development Plans and Addresses Public Issues in Nautan प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के लिए जमीन करें चिह्नित : डीएम, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDM Dinesh Kumar Rai Inspects Development Plans and Addresses Public Issues in Nautan

प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के लिए जमीन करें चिह्नित : डीएम

नौतन में, डीएम दिनेश कुमार राय ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की और आम जनता की सुविधा के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के लिए जमीन करें चिह्नित : डीएम

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा की। करोड़ों की लागत से स्वीकृत प्रखंड सह अंचल एवं आवासीय निर्माण को लेकर प्रस्तावित भूमि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण के लिए वैसे जगहों का चयन किया जाएगा, जहां आम जनता को आने जाने एवं अधिकारियों से सम्पर्क करने में सहूलियत हो। चिह्नित भूमि का अभिलेख विभाग को भेजा जाएगा ताकि भवन निर्माण कार्य को शुरू करायी जा सके। सबसे पहले डीएम ने पकड़िया पंचायत के जयनगर गांव में किसान राघव प्रसाद द्वारा किए जा रहे महरूम व ड्रैगन फ्रुट्स की खेती का जायजा लिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने आवास प्लस में नाम जोड़ने एवं प्रथम किस्त के बारे में जानकारी आवास पर्यवेक्षक नवीन कुमार रवि से ली। वहीं जनवितरण प्रणाली के बारे में एमओ प्रदीप कुमार झा से राशन कार्ड बनवाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद डीएम ने श्रम परिवर्तन कार्यालय व जन्म मृत्यु निबंध कार्यालय का निरीक्षण किया। श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के कार्यालय में सूचना पट्ट लगाने का आदेश बीडीओ को दिया।

पैक्स अध्यक्ष ने की हलका कर्मचारी की शिकायत : वहीं धूमनगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद ने जिला पदाधिकारी ने हलका कर्मचारी के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि छह माह से कर्मचारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सीओ अल्का कुमारी को जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने मंगलपुर गुदरिया पंचायत के खेल मैदान व पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य को संपन्न कराने सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना और उसके निराकरण के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया। मौक़े पर उप समाहर्ता बेतिया,बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दरोगा सौरभ कुमार शर्मा,पीओ रंजीत कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।