रैपिडो बाइक पर जा रहे युवक से मोबाइल छीना
गाजियाबाद में 3 अप्रैल को विजयनगर क्षेत्र में रैपिडो बाइक पर जा रहे युवक से बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। घटना के 20 दिन बाद केस दर्ज किया गया। वहीं, 20 अप्रैल को चित्रकूट कॉलोनी में एक महिला का मोबाइल...

गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रैपिडो बाइक टैक्सी पर जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। तीन अप्रैल कोई घटना के संबंध में विजयनगर पुलिस ने बीस दिन बाद केस दर्ज किया है। संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले पार्थ वासुदेव का कहना है कि तीन अप्रैल की रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद वह रैपिडो बाइक पर घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे वह जैसे ही विजयनगर थानाक्षेत्र में संतोष मेडिकल कॉलेज के पास विश्वकर्मा रोड पर एक चौराहे से गुजरे तो बाइक सवार बदमाश बगल से आया और उनके हाथ से फोन छीनकर जीटी रोड की तरफ भाग गया। वह तथा रैपिडो बाइक का चालक कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश आंखों से ओझल हो गया। पार्थ वासुदेव का कहना है कि उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चला। घटना के संबंध में पार्थ ने कविनगगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन घटनास्थल विजयनगर का होने के कारण मामले को वहां स्थानांतरित कर दिया गया। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि 15 मार्च को विजयनगर थाने पर प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ था। जांच के बाद 23 अप्रैल को केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है।
पैठ में महिला का मोबाइल चुराया
अर्थला मोहननगर की चित्रकूट कॉलोनी में रहने वाली सुधा कुमारी का कहना है कि 20 अप्रैल को वह नगर कोतवाली में गंदे नाले पर लगने वाले रविवार बाजार में घरेलू सामान खरीदने गई थीं। खरीदारी करते समय अज्ञात व्यक्ति ने जेब में रखा उनका मोबाइल चोरी कर लिया। फोन मिलाने के लिए मोबाइल निकाला तो घटना का पता चला। उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चला। थक-हारकर उन्होंने नगर कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।