Construction of Senior Citizen Park Near Old Age Home in Gauriganj अमेठी: वृद्धाश्रम के पास 12 विस्वा में बनेगा पार्क, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsConstruction of Senior Citizen Park Near Old Age Home in Gauriganj

अमेठी: वृद्धाश्रम के पास 12 विस्वा में बनेगा पार्क

Gauriganj News - गौरीगंज में मुसाफिरखाना रोड पर वृद्धाश्रम के पास 12 बिस्वा भूमि पर नगर पालिका द्वारा पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसमें वृद्धजनों और व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाएं जैसे समतल ट्रैक, शेडयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 24 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: वृद्धाश्रम के पास 12 विस्वा में बनेगा पार्क

गौरीगंज। मुसाफिरखाना रोड स्थित वृद्धाश्रम के ठीक बगल 12 बिस्वा (बीघा) भूमि में नगर पालिका द्वारा एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। लेखपालों की टीम ने हाल ही में अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से मुक्त कराया है, जिससे पार्क निर्माण की प्रक्रिया अब शीघ्र ही प्रारंभ होगी।

एसडीएम एवं प्रभारी ईओ प्रीति तिवारी ने बताया कि पार्क में वृद्धजन व व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए समतल ट्रैक, शेडयुक्त बेंच, रैम्प, पैदल मार्ग, मौसमी फूलों के बगीचे, प्रकाश-पट्टी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सुविधा वृद्धाश्रमवासियों को न केवल आराम व मनोरंजन का अवसर देगी, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए भी प्रेरित करेगी। पार्क में वृद्धजन ट्रैक बनेगा जिससे समतल व सर्पिल रैम्प सहित मार्ग जिससे व्हीलचेयर उपयोग और पैदल चलने में आसानी हो। शेडयुक्त बेंच एवं बैठने की व्यवस्था, जहाँ वृद्धजन आराम से विश्राम कर सकेंगे। मौसमी फूल-पौधे व सजावटी झाड़ियों के साथ हरा-भरा वातावरण रहेगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि इस परियोजना से वृद्धाश्रमवासियों के साथ-साथ आसपास के अन्य नागरिकों को भी लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।