Rudrapur Residents Demand Park Development on Vacant Land सुभाष कालोनी में पार्क की मांग को लेकर वार्डवासियों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Residents Demand Park Development on Vacant Land

सुभाष कालोनी में पार्क की मांग को लेकर वार्डवासियों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

सुभाष कालोनी वार्ड नं. 29 के निवासियों ने क्षेत्र में स्थित खाली पड़ी भूमि पर पार्क विकसित करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मे

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
सुभाष कालोनी में पार्क की मांग को लेकर वार्डवासियों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर। सुभाष कॉलोनी वार्ड नं. 29 के निवासियों ने क्षेत्र में स्थित खाली पड़ी भूमि पर पार्क विकसित करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नेतृत्व में पहुंचे वार्डवासियों ने पुलिस चौकी के पास स्थित भूमि का जनहित में उपयोग करते हुए वहां सुंदर पार्क बनाने की मांग की। कहा इलाके में सुबह-शाम टहलने और बच्चों के खेलने के लिए कोई उचित स्थान नहीं है। यदि खाली पड़ी भूमि पर हरियाली से युक्त पार्क विकसित किया जाए तो न केवल वार्डवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ेगा। इस मौके पर मेयर विकास शर्मा ने आश्वासन दिया कि रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। हाल ही में कुछ नए पार्कों के प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं। वार्डवासियों ने मेयर को इलाके की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। यहां पारस चुघ, पार्षद रूबी पाल, आशीष यादव, अमन विर्क, धीरज सिंह, विवेक रावत, कमल पाल, अमन पाल, अजय पाल, सतनाम सिंह, प्रमोद साहनी, अखिलेश अग्रवाल, अरविंद शर्मा, राजदीप पाल, चंद्रपाल, बाबूराम, सतपाल, राहुल पाल, प्रदीप पाल, प्रमोद रस्तोगी, अनिल पाल, वीरू पाल, चमन लाल, राजेश पाल, विकास पाल, कन्हैया पाल, रंजीत पाल, मदन पाल, रिंकू मौर्य, पप्पू पाल, हर्ष पाल, सोनू पाल, मुनीश, रोहित, काका और महेंद्र थापा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।