बीएसईबी के सुपर 50 के लिए श्रेया का चयन
उचकागांव की श्रेया साह का चयन मीरगंज शहर के साहू जैन बालिका प्लस टू स्कूल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सुपर 50 कार्यक्रम के लिए हुआ है। स्कूल की प्राचार्या ने श्रेया के उज्जवल भविष्य की कामना की...

उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज शहर के साहू जैन बालिका प्लस टू स्कूल की छात्रा श्रेया साह का चयन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सुपर 50 कार्यक्रम के लिए हुआ है। यह 11 वीं की छात्रा है। इसके चयन से स्कूल परिवार में काफी खुशी है। स्कूल की प्राचार्या संगीता शर्मा ने श्रेया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सुपर 50 कार्यक्रम के लिए छात्र- छात्राओं का चयन एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया है जिसमें शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है। यह कार्यक्रम उन मेधावी छात्रों को आईआईटी-जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।