टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे गोपालगंज के खिलाड़ी
यूपी के आगरा में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले टारगेट बॉल सब जूनियर नेशनल और सीनियर फेडरेशन कप में गोपालगंज के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में राज राय, पार्थ शुक्ला, राहुल कुमार...

पंचदेवरी, एक संवाददाता । यूपी के आगरा में गोपालगंज के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गोपालगंज टारगेट बॉल संघ के सचिव पिंटू गुप्ता व अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यूपी के आगरा में टारगेट बॉल दसवीं सब जूनियर नेशनल और नवीं सीनियर फेडरेशन कप का आयोजन हो रहा है । जिसमें गोपालगंज टारगेट बॉल संघ के खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है । चयनित खिलाड़ियों में राज राय , पार्थ शुक्ला, राहुल कुमार सिंह, विजय सिंह , पिंटू कुमार, विवेक सिंह , गौरव सिंह, विनीत यादव , साक्षी मिश्रा, मुस्कान प्रवीण , अरुणिमा शुक्ला शामिल हैं । बताया कि देश भर से 16 टीमों का चयन हुआ है । जिसमें गोपालगंज भी शामिल है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।