Yogi Government Supports Sanskrit Aspirants for Civil Services - 62 Selections So Far संस्कृत संस्थान से पढ़े नागपुर के तन्मय और मध्य प्रदेश के यतीश का चयन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Government Supports Sanskrit Aspirants for Civil Services - 62 Selections So Far

संस्कृत संस्थान से पढ़े नागपुर के तन्मय और मध्य प्रदेश के यतीश का चयन

Lucknow News - यूपीएससी-2024:- -संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी योगी संस्कृत संस्थान से पढ़े नागपुर के तन्मय और मध्य प्रदेश के यतीश का चयन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
संस्कृत संस्थान से पढ़े नागपुर के तन्मय और मध्य प्रदेश के यतीश का चयन

यूपीएससी-2024:- -संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी योगी सरकार

-उत्तर प्रदेश ही नहीं, अन्य प्रदेशों के लोग भी ले रहे योगी सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ

-अब तक 4 आईएएस, 18 पीसीएस समेत कुल 62 विद्यार्थियों का सिविल सर्विसेज व अन्य परीक्षा में हुआ चयन

-योगी सरकार के निर्देशन में संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को 3000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्य सामग्री समेत कई सुविधाएं कराई जाती हैं उपलब्ध

लखनऊ, विशेष संवाददाता

योगी सरकार संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस दूरदर्शिता का लाभ न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि अन्य प्रदेशों के विद्यार्थी भी उठा रहे हैं। सिविल सर्विसेज-2024 के परिणाम में भी दो विद्यार्थियों नागपुर के तन्मय व मध्य प्रदेशके यतीश का चयन हुआ है।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान वर्ष 2019 से युवाओं को सिविल सर्विसेज समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। उप्र संस्कृत संस्थान से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में अब तक 4 आईएएस, 18 पीसीएस समेत कुल 62 विद्यार्थी का सिविल सर्विसेज व अन्य परीक्षा में चयन हुआ है।

सिविल सर्विसेज परीक्षा-2024 में भी दो विद्यार्थियों का चयन

संस्कृत संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से तैयारी करने वाले दो विद्यार्थियों का चयन सिविल सर्विसेज परीक्षा-2024 में हुआ है। इनमें से तन्मय ने 346वां व यतीश अग्रवाल ने 761वां स्थान प्राप्त किया है। तन्मय नागपुर व यतीश अग्रवाल मध्य प्रदेश के धार के रहने वाले हैं। इसके अलावा सत्र 2023-24 में शैली शुक्ला का चयन लेखपाल पद पर हुआ। इसी सत्र में राजभूषण मौर्या, उपासना त्रिपाठी, संगम वाजपेयी का असिस्टेंट प्रोफेसर और श्रेतांक मिश्रा, पीयूष मिश्रा, चंदन यादव व आलोक पांडेय का चयन संस्कृत प्रवक्ता पद पर हुआ है। यह योजना युवा वर्ग में संस्कृत के प्रति रुचि जागृत करने के मकसद से चलाई जा रही है।

विद्यार्थियों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये दी जाती है छात्रवृत्ति

सिविल सेवा निःशुल्क प्रशिक्षण मार्गदर्शन कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ. शीलवंत सिंह ने बताया कि संस्कृत साहित्य विषय को सिविल सेवा परीक्षा में रखकर प्रारंभिक सह मुख्य परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार तक की तैयारी कराने का 10 माह का एकीकृत निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें विद्यार्थियों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये छात्रवृत्ति के साथ ही निःशुल्क पाठ्य अध्ययन सामग्री, मॉक टेस्ट, टेस्ट श्रृंखला के साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन चार से पांच घंटे की कक्षाएं भी होती हैं।

वर्जन

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में प्रारंभिक-मुख्य परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार में मुझे काफी सहयोग मिला। इस योजना के संचालन के लिए मुख्यमंत्री एवं संस्थान के गुरुजनों का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

यतीश अग्रवाल

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की छात्रवृत्ति ने जहां एक ओर आर्थिक सहयोग प्रदान किया, वहीं संस्थान द्वारा द्विभाषीय पाठ्य अध्ययन सामग्री, टेस्ट श्रृंखला और लेखन कौशल पर विशेष मार्गदर्शन द्वारा मैं दूसरे प्रयास में सफल हो सका। मेरी सफलता में संस्कृत संस्थान के गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। इस योजना के सफल संचालन के लिए मैं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

तन्मय

बॉक्स

खास बातें

दिसंबर 2019 से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल सेवा निःशुल्क प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम

प्रशिक्षण के लिए चयनित विद्यार्थी- 256

विभिन्न सेवाओं में चयनित विद्यार्थी- 62

4 आईएएस, 2 एसडीएम, 1 डिप्टी एसपी, 3 नायब तहसीलदार, 1 ट्रेजरी अधिकारी, 1 खंड शिक्षाधिकारी, 1 सहायक जिला चकबंदी अधिकारी, 6 असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 बीएसए, 4 समीक्षा अधिकारी (आरओ), 1रेलवे गार्ड, 1 रेलवे टीसी समेत 35 अन्य सेवाओं में

वर्तमान में ऑफलाइन चल रही कोचिंग।

संस्कृत साहित्य की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।