Top 5 most wickets in T 20 as Jasprit Bumrah enters 300 club जसप्रीत बुमराह ने T 20 में किया 300वां शिकार, ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
Hindi Newsफोटोखेलजसप्रीत बुमराह ने T 20 में किया 300वां शिकार, ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने T 20 में किया 300वां शिकार, ये हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

टीम इंडिया के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने एक और मील का पत्थर छू लिया है। बुधवार को एसआरएच के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में अपना 300वां शिकार किया। ऐसा करने वाले वह भारत के चौथे गेंदबाज हैं। वैसे T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में एक भी भारतीय नहीं हैं।

Chandra Prakash PandeyThu, 24 April 2025 07:05 PM
1/6

T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 4 भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो बुमराह को मिलाकर अब तक 4 गेंदबाज टी-20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। भारतीयों में सबसे ज्यादा 373 विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (318), तीसरे पर आर अश्विन (315) और चौथे पर जसप्रीत बुमराह हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में एक भी भारतीय नहीं है। चहल 11वें नंबर पर हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)

2/6

राशिद खान- 640 विकेट

अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनर राशिद खान के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 640 विकेट का कीर्तिमान है। उन्होंने अब तक 470 टी-20 मैच खेले हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)

3/6

ड्वेन ब्रावो- 631 विकेट

ड्वेन ब्रावो टी-20 में दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 582 मैच में 546 विकेट लिए हैं।

4/6

सुनील नरेन- 581 विकेट

लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं। उनके नाम 543 मैचों में 581 टी-20 विकेट हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)

5/6

इमरान ताहिर- 533 विकेट

लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। उन्होंने 429 मैचों में 533 विकेट हासिल किए हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)

6/6

शाकिब अल हसन- 492 विकेट

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 444 मैच में 492 विकेट हासिल किए हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)