भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो बुमराह को मिलाकर अब तक 4 गेंदबाज टी-20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। भारतीयों में सबसे ज्यादा 373 विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (318), तीसरे पर आर अश्विन (315) और चौथे पर जसप्रीत बुमराह हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में एक भी भारतीय नहीं है। चहल 11वें नंबर पर हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)
अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनर राशिद खान के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 640 विकेट का कीर्तिमान है। उन्होंने अब तक 470 टी-20 मैच खेले हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)
ड्वेन ब्रावो टी-20 में दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 582 मैच में 546 विकेट लिए हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं। उनके नाम 543 मैचों में 581 टी-20 विकेट हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)
लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। उन्होंने 429 मैचों में 533 विकेट हासिल किए हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 444 मैच में 492 विकेट हासिल किए हैं। (आंकड़े 24 अप्रैल 2025 तक के)