दरोगा पर रुपये मांगने व गोली मारने की धमकी का आरोप
Muzaffar-nagar News - मां व बेटे ने वीडियो बनाकर की वायरल दरोगा पर रुपये मांगने व गोली मारने की धमकी का आरोप दरोगा पर रुपये मांगने व गोली मारने की धमकी का आरोपदरोगा पर रुप

युवक ने दरोगा पर पांच हजार रुपये मांगने तथा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, वहीं उसकी मां ने भी दरोगा पर उसके साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। दोनों मां व बेटे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। कोतवाली जानसठ के गांव दक्षिणी घटायन निवासी मनोज कुमार पुत्र कांती ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में मनोज कुमार ने मीरापुर दलपत पुलिस चौकी के प्रभारी पर आरोप लगाया कि वह उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है और नहीं देने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दी। मनोज ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात्रि में दरोगा उसको घर से जबरदस्ती पकड़ कर थाने ले गया था। गुरुवार की सुबह दरोगा ने उसे थाने से छोड़ते हुए धमकी दी कि अगर उसने पांच हजार रुपये नहीं दिए, तो वह उसको गोली मार देगा। इसके अलावा मनोज कुमार की मां ने भी वीडियो में कहा है कि पुलिस चौकी प्रभारी ने मेरे घर आकर उसके साथ गाली-गलौज की और उसके पुत्र को गोली मारने की धमकी दी। मनोज कुमार का कहना है कि वह मजदूर है। मजदूर आदमी कहां से दरोगा को रुपये दे। भाजपा सरकार में ऐसे दरोगा मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। मां व बेटे ने गांव से पलायन करने की चेतावनी भी दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
सीओ यतेंद्र नागर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। अगर इस तरह की कोई वीडियो वायरल हुई है तो, इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।