निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर शोक व्यक्त कर अर्पित की श्रद्धांजलि
Bulandsehar News - निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर शोक व्यक्त कर अर्पित की श्रद्धांजलिनिर्दोष हिंदुओं की हत्या पर व्यक्त कर अर्पित कीनिर्दोष हिंदुओं की हत्या पर व्यक्त कर अर

चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में बुधवार को पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने कड़ी निंदा की। इस अवसर पर शोक सभा का आयोजन कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है। सरकार को आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। छात्र-छात्राओं ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। शोक सभा से पूर्व इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अमन चैन लाना है, आतंकवाद मिटाना है। हिंदुओं पर अत्याचार, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। देश धर्म पर ना करो वार, आतंकवाद पर करो प्रहार आदि स्लोगन बोलकर आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का विरोध व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सतीश शर्मा, अजय राघव, दीपेंद्र सिंह, अजय शर्मा, मोहित त्यागी, नरेश सिंह, धर्मेंद्र शर्मा और संभव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।