मकान के विवाद में किया हमला, फायर करने का भी आरोप
Etah News - मकान के विवाद में इकरार हुसैन के भाई इमरान पर चार आरोपियों ने हमला किया। आरोप है कि उन्होंने घर का सामान चुराने की कोशिश की और इमरान को जान से मारने का प्रयास किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला...

मकान के विवाद में युवक पर हमला कर किया घायल कर दिया। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मामले में घायल के भाई ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नगला पोता निवासी इकरार हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला कटरा में रह रहे है। आरोप है कि कुछ जबरन गैर कानूनी तरीके से मकान खाली कराना चाहते हैं तथा कई बार अवैध कब्जा करने की कोशिश करते हुए धमकी दे चुके हैं। मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर को शिकायत भी की गई थी। कोर्ट में मामला लंबित है। आरोप है कि 23 अप्रैल को प्रतीक गुप्ता निवासी पुरानी वस्ती कोतवाली नगर सहित चार नामजद, पांच अज्ञात आरोपी आए। मकान का गेट तोड़कर अंदर घुस आए। घर में रखा सामान, दुकान के नए जूतों के पैकेट भरकर ले जाने लगे। भाई इमरान ने रोकने की कोशिश की। निखिल ने कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की कोशिश की। फायर मिस हो गया। सभी ने मिलकर इमरान की पिटाई की। भाई के काफी चोट आई है। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जिससे भाई बेहोश हो गया। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।