आतंकी हमले के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने की शोकसभा
बुंडू अधिवक्ता संघ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित की। वहीं, संस्कृति विहार कार्यकर्ताओं ने...

बुंडू, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बुंडू अधिवक्ता संघ ने निंदा की है। संघ ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए देश की सुरक्षा और शांति के लिए सभी लोगों को एकजुट होने की अपील की। आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ता संघ कार्यालय परिसर में गुरुवार को शोकसभा आयोजित की गई। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामचरण महतो, महासचिव शिव शंकर महतो, उपाध्यक्ष आनंदराम महतो, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जायसवाल, रितेश जायसवाल, दुर्गा प्रसाद राय, गोरी प्रसाद सिन्हा, दुर्योधन महतो, सूरज लाल मुंडा, संजय पांडेय, परमेश्वर महतो, वासुदेव प्रमाणिक, विशेश्वर प्रसाद, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, संजय मुखर्जी, मनोज कुमार चौधरी आदि मौजूद थे। इधर, गुरुवार को संस्कृति विहार कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में मोदी जी इंसाफ करो पाकिस्तान को साफ करो, नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का, भारत माता की जय आदि नारे लगाए गए। नगर भ्रमण के बाद रैली धुर्वा मोड़ पहुंची। धुर्वा मोड़ में पाकिस्तानी झंडा जलाया गया। आक्रोश रैली में प्रमोद कुमार, अरुण जैन, तुलसी दास, बुद्धेश्वर गोराई, मोहित नायक और शंका देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।