सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की हादसे में मौत
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक हिमांशु को हिरासत में लिया, जांच शुरू

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरते ही बुजुर्ग अचेत हो गया, उन्हें हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 72 वर्षीय मुकेश चंद वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक हिमांशु को हिरासत में लिया है। मुकेश चंद वर्मा राम नगर के मंडोली रोड इलाके में रहते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह रोजाना की तरह मुकेश ऑफिस गए थे। निर्माण विहार बस स्टॉप पर उतरने के बाद वह सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।