Devastating Fire Destroys Wedding Preparations in Badaua Village कूड़े की चिंगारी से घर में लगी आग, गृहस्थी नष्ट, बुझाने में दो घायल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDevastating Fire Destroys Wedding Preparations in Badaua Village

कूड़े की चिंगारी से घर में लगी आग, गृहस्थी नष्ट, बुझाने में दो घायल

Gangapar News - मांडा के बदौआ गांव की घटना, तीन दिन बाद आनी है बारात, आग से गहने,

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कूड़े की चिंगारी से घर में लगी आग, गृहस्थी नष्ट, बुझाने में दो घायल

तीन दिन बाद घर में आ रही बारात के तैयारी में लगे घर में कूड़े की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग से घर में रखे गहने, कपड़े, नकदी, अनाज जलकर राख हो गया। एक भैंस बुरी तरह झुलस गई तथा आग बुझाने में परिवार के दो युवक भी गंभीर रूप से जल गए, जिनका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के बदौआ गांव निवासी गोमती प्रसाद प्रजापति के घर में दोपहर बाद कूड़े की चिंगारी से अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही घर, परिवार और मोहल्ले के लोगों ने आग बुझानी शुरू कर दी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक घर में रखे गहने, कपड़े, नकदी, 12 क्विंटल गेहूं, चावल, मटर, अरहर, चना, बर्तन सहित 51 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए। एक भैंस भी आग से बुरी तरह झुलस गई। गोमती प्रसाद के परिवार में 28 अप्रैल को उनके भाई जटा शंकर प्रजापति की लड़की की बारात आनी है। इसी बारात की तैयारी में पूरा परिवार लगा था। आग बुझाने में राजेश्वर प्रसाद और मिश्री लाल प्रजापति भी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनको इलाज के लिए शहर भेजा गया है। अगलगी की जानकारी स्थानीय थाना, तहसील व दमकल कर्मियों को दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।