Farrukhabad Road Construction Demand Halted by District Panchayat माधौपुर में सड़क निर्माण से खड़े किए हाथ, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Road Construction Demand Halted by District Panchayat

माधौपुर में सड़क निर्माण से खड़े किए हाथ

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के बढ़पुर ब्लाक के माधौपुर में 650 मीटर सड़क निर्माण की मांग को जिला पंचायत ने रोक दिया है। हिंदू सेना व्यापासर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने यह मांग उठाई थी। जिला पंचायत के अपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
माधौपुर में सड़क निर्माण से खड़े किए हाथ

फर्रुखाबाद, संवाददाता। बढ़पुर ब्लाक के माधौपुर में 650 मीटर सड़क निर्माण कराये जाने की जो मांग की गयी थी उस पर फिलहाल जिला पंचायत की ओर से हाथ खड़े कर दिये गये हैं। हिंदू सेना व्यापासर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने सड़क निर्माण की माग उठायी थी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि क्षेत्रीय अवर अभियंता ने मार्ग का मौके पर निरीक्षण किया। इस कार्य क ो कराये जाने के लिए जिला पंचायत बोर्ड की स्वीकृति आवश्यक है। वित्तीय वर्ष2025-26 की बोर्ड बैठक हो चुकी है। इसमें जिला पंचायत की ओर से कराये जाने वाले कार्येकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है इसलिए इस कार्य की सदन से स्वीकृत के लिए आगामी बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा। बोर्ड के निर्णय के बाद ही अगली कार्रवाई हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।