Bihar s Flood Issues Ignored by PM CPI Leader Criticizes Visit पीएम के दौरे से बिहार को लाभ नहीं : रामनरेश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s Flood Issues Ignored by PM CPI Leader Criticizes Visit

पीएम के दौरे से बिहार को लाभ नहीं : रामनरेश

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से राज्य को कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने मधुबनी में बाढ़ की समस्या पर कुछ नहीं कहा, जबकि 22 जिलों में हर साल बाढ़ की त्रासदी होती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के दौरे से बिहार को लाभ नहीं : रामनरेश

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है। वे मधुबनी में बाढ़ की समस्या पर एक शब्द नहीं बोले, जबकि मधुबनी सहित बिहार के 22 जिलों की आबादी बाढ़ की त्रासदी हर साल झेलती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थायी निदान कोसी, कमला और बागमती नदी पर नेपाल में बहुउद्देश्यीय हाईडैम निर्माण कराकर किया जा सकता है। यह केंद्र सरकार का मामला है, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द नहीं बोले। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण पुरानी योजनाओं पर केंद्रित रहा। नई कोई घोषणा नहीं की। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लाप शो साबित हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सरकारी खर्च पर बार-बार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। बिहार की जनता भाजपा-जदयू को चुनाव में मौका देने वाली नहीं है। बिहार में इस साल महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।