ड्रग तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुख्य आरोपी इमरान उर्फ चड्डी को गिरफ्तार कर 50 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई। इमरान ने सूरज उर्फ राजा के नाम का...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की है। क्राइम ब्रांच ने इमरान उर्फ चड्डी को दिल्ली के कबीर नगर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इमरान ने खुलासा किया था कि वह न्यू उस्मानपुर निवासी सूरज उर्फ राजा से हेरोइन लेकर आया था। सूचना के बाद टीम ने आरोपी सूरज को पुस्ता रोड पर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि सूरज पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।