Traffic Jam on Ganga Bridge in Farrukhabad Causes Major Hassles for Commuters पांचालघाट के गंगा पुल पर जाम का झाम, निकलना मुश्किल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTraffic Jam on Ganga Bridge in Farrukhabad Causes Major Hassles for Commuters

पांचालघाट के गंगा पुल पर जाम का झाम, निकलना मुश्किल

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के पांचालघाट के गंगा पुल पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। रात में भी जाम लग रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सहालग के चलते वाहनों की संख्या बढ़ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
पांचालघाट के गंगा पुल पर जाम का झाम, निकलना मुश्किल

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट के गंगा पुल पर जाम का झाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रात में भी जाम लग रहा है। ऐसे मेें लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड् रह है। इस समय सहालग चल रही हैं इससे वाहनों का जाम बढ़ा है।जाम एक तरफ चाचूपुर तो दूसरी तरफ भगुआ नगला तक पहुंच रहा है। बुधवार की रात गंगा पुल पर फिर जाम लगा। ऐसे में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। एक ओर वाहन रोककर दूसरी ओर के निकलवाये गये। कई बार वाहन वालों की आपस में ही दूसरे वाहन वालों से नोकझोंक हुयी। पूर्व में गंगा पुल पर जो मरम्मत का काम चला था उसके बाद भी अभी पुल पर किसी न किसी जगह पर दिक्कत आ रही है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए जो काम रात में हो रहा है वह भी जाम का एक प्रमुख कारण बन रहा है। एक ओर पुल पर सड़क पर ही निर्माण को देखते हुये बड़े पत्थर रख दिये गये हैं। इससे रात के अंधेरे में डर रहता है कि कहीं कोई तेज रफ्तार वाहन सवार हादसे का शिकार न हो जाये। जाम पांचालघाट पुलिस चौकी तक पहुंच रहा है। हर रोज लग रहे इस जाम से लोग परेशान हो गये हैं। इसके बाद भी एनएचएआई की ओर से ध्यान नही दिया जा रहा है। इससे दिक्कतें आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।