अधिवक्ता पुत्र व पुत्रवधू पर मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बड़े पुत्र पर मां और दो छोटे भाइयों के साथ मारपीट का आरोप न पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। 20 वर्ष पूर्व पुत्र के मारपीट व प्रताड़ना से से तंग आकर पति विजय कुमार वर्मा घर छोड़कर चले गए।

डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के न्यूज़ जीटी रोड बस स्टैंड मानस मंदिर रोड निवासी एक मां ने अपने बड़े पुत्र व पुत्रवधू पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में लीला देवी ने कहा है कि उनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। 20 वर्ष पूर्व पुत्र के मारपीट व प्रताड़ना से से तंग आकर पति विजय कुमार वर्मा घर छोड़कर चले गए। जिनका आज तक पता नहीं चल सका। मेरे बड़े पुत्र सुनील कुमार वर्मा एवं पुत्रवधू शिल्पी देवी हमेशा हमारे साथ मारपीट व गाली-गलौज करती हैं। साथ ही छोटे पुत्र के साथ भी मारपीट करते हैं। मेरे पुत्र व पुत्रवधू द्वारा मुझे व मेरे छोटे पुत्र सुशील कुमार वर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही पुत्र बधू द्वारा मेरे साथ भी मारपीट किया गया। वह गले का चेन छीन लिया गया। पूर्व में भी मेरे पुत्र द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट व छोटे बेटे पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। अब बड़ा पुत्र व पुत्रवधू मारपीट कर हमें बेघर करने का प्रयास करते रहते हैं। पुत्र डेहरी अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता है। इस कारण वह हमेशा धमकी देते रहते हैं। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस सब इंस्पेक्टर रामचंद्र मुखिया द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।