आक्रोश: हिंदू संगठनों और व्यापारियों का पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, पुतला फूंका
Muzaffar-nagar News - आक्रोश: हिंदू संगठनों और व्यापारियों का पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, पुतला फूंका

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों समेत 28 लोगों की निर्मम हत्या को लेकर देशवासियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने शिव चौक पर पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। कई संगठन जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए पाकिस्तान को सख्त सजा देने की मांग की। हिन्दू संगठन और शिवसेना नेता लोकेश सैनी के नेतृत्व में शिव चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। आक्रोशित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर जमकर नारेबाजी। कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में पहचान के आधार पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बाद में पहलगाम हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा लक्ष्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने भी मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवा समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी युवा साथियों के साथ पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी। मनीष चौधरी ने मोरना और बाद में शहर में खालापार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इनमें संजीव अहलावत, अंकित जावला , केपी चौधरी आदि शामिल रहे। इसके अलावा जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा एक संयुक्त शोक सभा आयोजित की गई ,जिसमें पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना की। साथ ही आर्यसमाजियों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री गृह मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की।
---
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति का आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
संयुक्त व्यापार संघ समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई । मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कायरता पूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पकड़कर उन्हीं की भाषा में जवाब नहीं दिया जाता, तब तक देशवासी सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संयोजक सरदार बलविंदर सिंह , सुरेंद्र मित्तल,सुनील तायल,सचिन शर्मा,जनार्दन विश्वकर्मा,तरुण मित्तल,राजकुमार कालरा,विजय प्रताप सिंह,भूपेंद्र गोयल,राजेश भाटिया,विजय बाटा,हिमांशु गोयल,अश्विनी सिंगल,विनीत धीमान,रॉबिन सिंघल,आकाश अग्रवाल,शिवकुमार सिंगल, विजय कुच्छल,उदित किंगर, अभिनव वर्मा,अनिल सिंघल, विशाल जैन,कुलदीप मित्तल,विश्वजीत त्यागी,शशांक तायल,जयेंद्र प्रकाश,हरिओम शर्मा,दीपक मित्तल,मयंक बंसल,हर्षद महेश्वरी आदि शामिल रहे।
-------
कश्यप महासंघ ने जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय कश्यप महासंघ ने जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पहुंच कर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश में छिपे काफिर गद्दार आतंकवादी और दहशतगर्द को रोकने के लिए समस्त हिन्दू समाज को एक होना पड़ेगा। कहा कि दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान और बांग्लादेश अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में राधेश्याम कश्यप आदि शामिल रहे।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।