Tegra Celebrates 33rd Foundation Day with Honors and Recognition धूमधाम से मनेगा अनुमंडल स्थापना दिवस, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTegra Celebrates 33rd Foundation Day with Honors and Recognition

धूमधाम से मनेगा अनुमंडल स्थापना दिवस

तेघड़ा अनुमंडल के 33 वर्ष पूरे होने पर 28 अप्रैल को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर शहीदों के परिवारों, कलाकारों और परीक्षा में टॉप करने वालों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनेगा अनुमंडल स्थापना दिवस

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा अनुमंडल बनने के 33 वर्ष बाद 28 अप्रैल को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम राकेश कुमार ने देते हुए बताया कि बिहार दिवस की तर्ज पर अनुमंडल स्थापना वर्ष मनाया जाएगा। गुरुवार को अटल कलाम भवन में अधिकारियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित कर स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार की गई। लोगों ने अपनी राय देते हुए कार्यक्रम में अनुमंडल अन्तर्गत शहीदों के परिवारों, चुनिंदा कलाकारों, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के टॉपरों सहित विभिन्न क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले लोगों को सम्मानित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर, सीओ रविशंकर, अधिवक्ता गणेश सिंह, प्रमोद सिंह, शालिनी देवी, शशिभूषण भारद्वाज, अशोक कुमार, बब्लु कुमार, गणेश कुमार, मो शकील, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।