धूमधाम से मनेगा अनुमंडल स्थापना दिवस
तेघड़ा अनुमंडल के 33 वर्ष पूरे होने पर 28 अप्रैल को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर शहीदों के परिवारों, कलाकारों और परीक्षा में टॉप करने वालों को सम्मानित...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा अनुमंडल बनने के 33 वर्ष बाद 28 अप्रैल को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम राकेश कुमार ने देते हुए बताया कि बिहार दिवस की तर्ज पर अनुमंडल स्थापना वर्ष मनाया जाएगा। गुरुवार को अटल कलाम भवन में अधिकारियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित कर स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार की गई। लोगों ने अपनी राय देते हुए कार्यक्रम में अनुमंडल अन्तर्गत शहीदों के परिवारों, चुनिंदा कलाकारों, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के टॉपरों सहित विभिन्न क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले लोगों को सम्मानित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर, सीओ रविशंकर, अधिवक्ता गणेश सिंह, प्रमोद सिंह, शालिनी देवी, शशिभूषण भारद्वाज, अशोक कुमार, बब्लु कुमार, गणेश कुमार, मो शकील, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।