पंचायत उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू
खोदावन्दपुर प्रखंड में पंचायत उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन अधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि मतदाता सूची का विखंडन कार्य पूरा हो चुका है। दावा-आपत्ति की तिथि 16 से 29 अप्रैल 2025 तक...

खोदावन्दपुर। प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड निर्वाचन अधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि उपचुनाव के लिए चिह्नित क्षेत्र की मतदाता सूची का विखंडन कार्य पूरा कर लिया गया है। मतदाता सूची प्रकाशन उपरांत संबंधित लोगों से त्रुटि पर आपत्ति प्राप्त करने का काम शुरू है। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 16 से 29 अप्रैल 2025 तक है। आपत्ति का निराकरण 21 अप्रैल से आठ मई 2025 तक होगा। उपचुनाव के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई 2025 को होगा। उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में लोगों के बीच चुनावी हलचल की शुरूआत हो चुकी है। (नि.प्र.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।