चार दिन से चल रहा बसपा पार्षदों का धरना समाप्त
Agra News - बसपा पार्षदों का धरना नगर निगम परिसर में चौथे दिन समाप्त हुआ। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने उनकी 15 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। पार्षदों ने पहले कहा था कि जब तक नगर आयुक्त उनसे बात...

नगर निगम परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बसपा पार्षदों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन पर समाप्त हो गया। नगर आयुक्त ने आंदोलनरत पार्षदों की मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बसपा पार्षद पिछले चार दिन से नगर निगम परिसर में धरना दे रहे थे। बुधवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आंदोलनकारी पार्षदों से मिलकर धरने को समाप्त करने की अपील की थी। लेकिन पार्षदों का कहना था जब तक नगर आयुक्त धरना स्थल पर आकर उनसे बात नहीं करेंगे आंदोलन समाप्त नहीं होगा। गुरुवार को अपर नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों की नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से उनके कक्ष में मुलाकात कराई। पार्षदों से ज्ञापन लेकर उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन नगर आयुक्त ने दिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। धरने में पार्षद दल नेता डा. यशपाल सिंह के साथ सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाह, शेर सिंह, राधेलाल, पुष्पा कुमारी मौर्य, ममता कुशवाह, मोहम्मद आसिफ, अरविंद मथुरिया, कप्तान सिंह, मोहम्मद सोहेल कुरैशी, पिंकी सोनी, उषा देवी, रेखा भास्कर, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, किश्वर जहां, इमरान अब्बास, गंगाराम माथुर, प्रीति भारती, निधि सिंह पटेल, माता प्रसाद, संजू देवी आदि पार्षद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।