पंचायती राज दिवस पर उत्कृष्ट काम करने वाले सम्मानित
Moradabad News - मूंढापांडे। विकासखंड मूंढापांडे के सभागार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि

विकासखंड मूंढापांडे के सभागार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव रहे। गोष्ठी के संचालक सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेश कन्हैया ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन सर्वप्रथम 24 अप्रैल 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा किया गया था। 24 अप्रैल को राजस्थान के नागौर में सबसे पहले पंचायत का गठन हुआ था उसी के क्रम में 73वें संविधान संशोधन के द्वारा सन 1992 में त्रिस्तरीय पंचायत का गठन और अधिकार प्रदान किए गए है, गोष्ठी में मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में साफ सफाई और स्वच्छता तथा हर घर नल और जल की उपयोगिता के बारे में बताया गया। तथा विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष ग्राम प्रधान श्रीमती सोनी सिंह लाल पुर तीतरी ,पंचायत सचिव सफाई कर्मी, पंचायत सहायक पंचायत्वसहायक, खंड प्रेरक ,कंसल्टिंग इंजीनियर एवं ऑपरेटर इत्यादि लोगों को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत स्वाति चौहान रवि पाल, संजीव चौधरी, इंतजार अहमद, धनेंद्र पाल, सुधीश कुमार, रणवीर सिंह्र रवि कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।