आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
डेहरी, एक संवाददाता।इभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। मौके पर जन सुराज

डेहरी, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। अभिनव कला संगम अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में पाली रोड में श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों को जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है। यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। मौके पर जन सुराज नेता समीर कुमार, वीआईपी नेता लल्लू चौधरी, विमल सिंह, कलेन्द्र प्रताप वर्मा, सिमल सिंह, विनय मिश्रा, शिवजी गुप्ता, प्रो. रणधीर सिन्हा, ओमजी यादव, रवि तिवारी, संतोष राय समृद्धि, मनोज गुप्ता, कुंदन यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।