25 हजार से अधिक शिक्षकों चार महीने से नहीं मिला वेतन
मुजफ्फरपुर में 25,000 से अधिक शिक्षक चार महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की और शिक्षकों की लंबित मांगों का समाधान करने का अनुरोध...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 25 हजार से अधिक शिक्षक पिछले चार महीने से बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं। शिक्षकों की इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला से मुलाकात की।
निदेशक से मिलकर व्रजवासी ने नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित एवं लंबित प्रोन्नति के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने, नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों की सेवा निरंतरता के संबंध में निर्णय लेने, एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग में लेट लतीफी के कारण 25000 से अधिक शिक्षकों के लंबित वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की। इसके साथ ही स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने, प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षकों के योगदान की कार्रवाई करने, बी.एड. योग्यताधारी शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण फ्रीज कोर्स जल्द शुरू कराने, टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों का योगदान कराने, डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को विरमन तिथि से प्रशिक्षित का वित्तीय लाभ देने आदि की मांग रखी।
निदेशक ने इन मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और कहा कि एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग मामले के कारण शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए विभाग काफी गंभीर है और बहुत जल्द सभी लोगों का भुगतान किया जाएगा।
स्कूलों के समय पर जिला प्रशासन ले सकता निर्णय
स्कूलों के समय को लेकर निदेशक ने कहा कि जिला प्रशासन भी अपने स्तर से निर्णय ले सकता है। विषय त्रुटि के कारण विशिष्ट शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षकों के योगदान पर निदेशक ने आश्वस्त किया कि सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली गई है और जल्द ही उनके योगदान की कार्रवाई की जाएगी। व्रजवासी ने कहा कि शीघ्र ही अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ से भी मुलाकात करेंगे और सभी समस्याओं के प्रभावी समाधान कराने का प्रयास करेंगे। यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो अपर मुख्य सचिव के कार्यालय के समक्ष धरना पर भी बैठेंगे। शिक्षकों के साथ प्रतिदिन ज्यादती हो रही है। एप से हाजिरी बनवाई जा रही है और एप की गड़बड़ी के कारण उपस्थित शिक्षकों को भी अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। इसकी आड़ में शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग कर उनका भयादोहन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।