Heart Specialist Assaulted in Private Hospital Death Threats and CCTV Evidence -ह्दय रोग विशेषज्ञ पर अस्पताल में घुसकर हमला, हत्या की धमकी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHeart Specialist Assaulted in Private Hospital Death Threats and CCTV Evidence

-ह्दय रोग विशेषज्ञ पर अस्पताल में घुसकर हमला, हत्या की धमकी

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक निजी अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. रघुवेंद्र प्रताप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला किया। आरोपियों ने व्यवसायिक रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी दी। 27 मार्च को चिकित्सक के कक्ष में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
 -ह्दय रोग विशेषज्ञ पर अस्पताल में घुसकर हमला, हत्या की धमकी

नगर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। चिकित्सक से मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मूलरूप से गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र निवासी डा.रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह बुलंदशहर में कचहरी रोड स्थित एक अस्पताल में बतौर ह्दय रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। आरोप है कि बुलंदशहर के ही डा.जगप्रवेश एवं उनके पुत्र डा.गौरव वर्मा एवं आशीष वर्मा ने व्यवसायिक रंजिश के चलते कई बार उनकी गाड़ी को रास्ते में रोककर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। 27 मार्च को अस्पताल में उनके कक्ष में जबरन घुसकर धमकी देते हुए लात-घूंसों से मारपीट की गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 20 अप्रैल को आरोपियों द्वारा फोन पर भी धमकी दी गई। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।