प्रमंडलीय विपणन सहकारी संघ के गठन की प्रक्रिया तेज
बिहार में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। तिरहुत और मगध में संघ का गठन किया गया है। सहकारिता मंत्री ने अन्य प्रमंडलों में भी संघ के गठन का निर्देश दिया है, जिससे...

राज्य में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। दो प्रमंडलों तिरहुत और मगध में संघ का गठन कर लिया गया है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बाकी बचे प्रमंडलों में भी संघ के गठन का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। इससे समितियों के उत्पाद के विपणन (मार्केटिंग) में मदद मिलेगी। प्राथमिक सहकारी समितियों एवं उनके सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन एवं विपणन की समुचित व्यवस्था लिए प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लिमिटेड का गठन किया जा रहा है। यह समितियों के व्यावसायिक एवं आर्थिक उत्पादन को बढ़ावा देगी। उत्पादित सामाग्रियों, वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण एवं विपणन में सहयोग करेगा। साथ ही सदस्यों को प्रबंधन, वित्तीय, तकनीकी, प्रशासनिक, विधिक एवं अन्य आवश्यक सहयोग व सलाह उपलब्ध कराएगा।
सभी प्रमंडलों में सघ के गठन के बाद राज्य स्तरीय परिसंघ (फेडरेशन) का गठन किया जाएगा। अभी बिहार राज्य शहद प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के गठन और निबंधन की प्रक्रिया चल रही है।इसी तरह मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के गठन और निबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।