नवविवाहिता लाखों के जेवर लेकर फरार
Muzaffar-nagar News - एक गांव के नवविवाहित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी शादी के एक महीने बाद घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। युवक ने अपनी पत्नी और दो महिलाओं समेत पांच लोगों...

क्षेत्र के एक गांव निवासी नव विवाहिता घर में रखी दो लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार हो गयी। विवाहिता के पति ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक माह पूर्व भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती के साथ उसकी शादी हुई थी। बुधवार की देर रात जब वह सो गया तो उसकी नवविवाहिता धर्मपत्नी घर में रखी दो लाख रुपयों की नकदी तथा सोने व चांदी के जेवरात लेकर रात्रि में ही चुपचाप घर से फरार हो गई। सवेरा होने पर उसे पत्नी गायब मिली। जिससे उसके होश उड़ गए। पीड़ित पति ने नवविवाहिता के गांव की ही रहने वाली दो महिलाओं समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।