Man Files Theft Case of Jewelry Worth 10 Lakhs in Ghazipur महिला ने दंपति के बैग से निकाले जेवर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMan Files Theft Case of Jewelry Worth 10 Lakhs in Ghazipur

महिला ने दंपति के बैग से निकाले जेवर

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता गाजीपुर कोतवाली में एक युवक ने महिला पर बैग से दस लाख के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
महिला ने दंपति के बैग से निकाले जेवर

गाजीपुर कोतवाली में एक युवक ने महिला पर बैग से दस लाख के गहने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक पत्नी के साथ ई-रिक्शा से बैंक जा रहा था। महिला ई-रिक्शे में बच्ची संग सवार हुई थी। इन्दिरानगर निवासी भागवत यादव निजी कम्पनी में कार्यरत हैं। 12 अप्रैल को वह पत्नी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा बी-ब्लॉक घोसपुरा ब्रांच जा रहे थे। घर से निकल कर दंपति ई-रिक्शे पर सवार हुए। मुंशी पुलिया चौराहे के पास ई-रिक्शा में एक महिला बेटी के संग आकर बैठी। वह इरम कॉलेज के पास जाकर उतर गई। बैंक के पास भागवत यादव भी पत्नी के साथ उतरे। इस दौरान उन्हें बैग की चेन खुली मिली। पीड़ित के मुताबिक बैग में रखे दस लाख के गहने और छह हजार रुपये गायब थे। इसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।