आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च, कठोर कार्रवाई की मांग
फोटो खरौंधी एक: बुधवार शाम निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल श्रीराम सेना के सदस्य पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम श्रीराम सेन

खरौंधी, प्रतिनिधि। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम श्रीराम सेना के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च चंदनी मोड़ से बाजार होते हुए नावाडीह मोड़ तक गया। मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ले जनता में आक्रोश है। सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च के दौरान हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, आतंकियों को फांसी दो सहित अन्य नारे लगा रहे थे। मार्च में शामिल श्रीराम सेना के अध्यक्ष पुरूषोतम कुमार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामानंद मेहता, भाजपा नेता उपेंद्र दास, राजेश कुमार रजक, आजसू नेता गोरखनाथ चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। मौके पर श्रीराम सेवा के क्रांति कुमार, संदीप कुमार जायसवाल, अमित जायसवाल, संध्याकर विश्वकर्मा, नागवंत बैठा, धर्मेंद्र पासवान, कृष्ण यादव, रोशन कुमार दुबे, गणपत गुप्ता, पंकज कुमार, राजेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, अर्जुन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।