now pakistan suspends all business against india after pahalgam terror attack पहले बहाया खून, अब पानी रुका तो बौखलाया पाकिस्तान; भारत के खिलाफ उठाए कई कदम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़now pakistan suspends all business against india after pahalgam terror attack

पहले बहाया खून, अब पानी रुका तो बौखलाया पाकिस्तान; भारत के खिलाफ उठाए कई कदम

पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान की सुरक्षा समिति की गुरुवार को मीटिंग थी। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद किया जाएगा। इसके अलावा भारत के भी ऐसे राजनयिकों को वापस भेजा जाएगा, जो सैन्य सलाहकार के तौर पर इस्लामाबाद में तैनात थे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 24 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
पहले बहाया खून, अब पानी रुका तो बौखलाया पाकिस्तान; भारत के खिलाफ उठाए कई कदम

पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों को धर्म पूछने के बाद गोलियों से छलनी कर दिया। इस खूंखार हमले में 26 लोग मारे गए हैं। इसके जवाब में भारत ने कड़ा ऐक्शन लिया तो पाकिस्तान बौखला गया है। भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने समेत 5 बड़े ऐक्शन लिए हैं और अब उसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान की सुरक्षा समिति की गुरुवार को मीटिंग थी। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद किया जाएगा। इसके अलावा भारत के भी ऐसे राजनयिकों को वापस भेजा जाएगा, जो सैन्य सलाहकार के तौर पर इस्लामाबाद में तैनात थे।

इसके अलावा पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किया है। यहां बता दें कि पाकिस्तान के ये कदम सिर्फ दिखावा मात्र हैं क्योंकि भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ किसी तरह का कारोबार नहीं करता है और सीमाएं भी लगभग बंद हैं। अटारी बॉर्डर पर तो सुबह से भारी भीड़ है क्योंकि लोगों में डर है। पाकिस्तान गए भारतीय तत्काल वापस लौटना चाहते हैं तो यहां आए पाकिस्तानियों को वापस जाने की चिंता है। पाकिस्तानी सुरक्षा समिति की मीटिंग में पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि यदि भारत ने हमारे खिलाफ कोई कदम उठाया तो हम भी करारा जवाब देंगे। दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सीमा पार आतंकवाद का ऐंगल सामने आया है। इसी के चलते भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता रोकना युद्ध जैसा कदम है।

अब इन कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने एक तरफ आतंकियों को समर्थन देने की बात से पल्ला झाड़ा है तो वहीं अपनी अवाम को दिखाने के लिए गीदड़भभकी दी है। हालांकि पाकिस्तान ने जो कदम उठाए हैं, उनमें से ज्यादातर भारत पहले ही ले चुका है। भारत का पाकिस्तान के साथ फिलहाल कोई बिजनेस नहीं है। फिर भी पाकिस्तान ने कारोबार बंद करने का ऐलान किया है, जो महज एक दिखावा मात्र है। पाक पीएम शहबाज शरीफ के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'पाकिस्तान की संप्रभुता और हमारे लोगों की सुरक्षा के खिलाफ भारत ने यदि कोई कदम उठाया तो हम करारा जवाब देंगे।' इस मीटिंग में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी थे, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही भारत के खिलाफ जहर उगला था।

ये भी पढ़ें:न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ बल्कि... पाक समर्थित पहलगाम हमले पर क्या बोला तालिबान
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से जल्द से जल्द वापस लौटें भारतीय, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बोली सरकार
ये भी पढ़ें:पहलगाम के कातिलों को सजा मिलनी जरूरी, सबक सिखाने की जरूरत: ओवैसी