पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित हुईं पांच ग्राम पंचायतें
Mau News - मऊ जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया है। पहले पुरस्कार के विजेता खरगेजपुर को 35 लाख की राशि मिली है। कुल 1.10 करोड़ का बजट विकास और आय बढ़ाने के लिए...

मऊ। जिले की पांच ग्राम पंचायतों ने पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर ढंग से अपनी ग्राम पंचायतों में लागू किया है। ऐसे में इन ग्राम पंचायतों का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हुआ है। पहला पुरस्कार परदहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरगेजपुर को मिला है। इन पांच ग्राम पंचायतों में विकास कराने और आय में बढ़ोतरी करने के लिए एक करोड़ दस लाख का बजट जारी किया गया हैं। इसमें प्रथम को 35, द्वितीय को 30, तृतीय को 20, चौथे को 15 और पांचवें को 10 लाख की धनराशि मिली है। जिला पंचायत राज विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को धनराशि आवंटित कर दी है। इससे इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
जनपद के नौ ब्लाकों में कुल 645 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें करीब सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड किया था, जिसमें गांव के इंफ्रास्क्चर, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आगंनबाड़ी और साफ-सफाई के फोटो ऑनलाइन अपलोड किए गए थे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की समस्त जानकारी भी अपलोड की गई थी। ब्लॉक स्तरीय टीम ने हर ब्लॉक से टॉप तीन-तीन ग्राम पंचायतों का सत्यापन कर जिला स्तरीय समिति को फारवर्ड किया। जिलास्तरीय कमेटी ने ग्राम पंचायतों का चयन किया। सत्यापन के बाद टॉप-पांच ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव पुरस्कार के लिए राज्यस्तर पर भेजा। राज्यस्तरीय टीम ने सत्यापन के बाद अब मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार का ऐलान किया गया है। जिसमें परदहां ब्लॉक की खरगेजपुर ग्राम पंचायत को पहला पुरस्कार मिला है। दूसरा पुरस्कार परदहां ब्लॉक की खंडेसयपुर को मिला। तीसरा पुरस्कार फतेहपुर मंडाव की तिनहरी, चौथा पुरस्कार रानीपुर की नासिरपुर और पांचवा भी इसी ब्लॉक की अकबरपुर ग्राम पंचायत को मिला है। चयनित पांचों ग्राम पंचायतों को शासन ने एक करोड़ दस लाख का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से ग्राम पंचायतों में नाली, सड़क खड़जा निर्माण कराने के अलावा ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए होगा।
ऐसे बढ़ेगी की आय
मऊ। इन पांचों ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए पुरस्कार धनराशि से ग्राम पंचायत में सद्भावना लॉन, ग्रामीण बाजार, विज्ञान भवन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर जिसमें चावल मिल, आटा मिल, दाल मिल आदि लगाई जा सकती है। इसके अलावा ओपन जिम, योगशाला का निर्माण कराया जा सकता है। मिनी खेल स्टेडियम, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, हाट बाजार, अंत्येष्टि स्थल, आरोग्य केंद्र, सार्वजनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, भंडारण गृह, शासकीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास और फर्नीचर दिया जा सकता है। सोलर शक्ति केंद्र या स्वयं की आय के स्रोत के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाने वाले अन्य काम कराए जा सकते हैं। वहीं ग्राम पंचायतों में बजट के अनुसार सड़क, नाली, खड़जा निर्माण भी कराया जाएगा।
ये ग्राम पंचायतें हुईं चयनित
ब्लॉक--ग्राम पंचायत--धनराशि
परदहां--खरगेजपुर--35 लाख
परदहां--खंडेसयपुर--30 लाख
फतेहपुर मंडाव--तिनहरी--20 लाख
रानीपुर--नासिरपुर--15 लाख
रानीपुर--अकबरपुर--10 लाख
कुल--पांच--1.10 करोड़
कुल 1.10 लाख की धनराशि आवंटित
जिले की पांच ग्राम पंचायतों का मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह ग्राम पंचायत राज्य स्तर द्वारा गठित कमेटी की जांच में खरी उतरीं हैं। शासन से कुल 1.10 लाख की धनराशि आवंटित की है, जिसे प्राप्त स्थान के अनुरूप ग्राम पंचायतों को भेज दी गई है। अब इस धनराशि आय बढ़ाने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।
- अजित कुमार सिंह, प्रभारी डीपीआरओ, मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।