श्रीनगर जाना रुका, आतंकी हमलों का अब मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
Firozabad News - फिरोजाबाद से हजारों श्रद्धालु हर साल अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने श्रद्धालुओं में दहशत फैला दी है। कई ट्रैवल कंपनियों को टूर कैंसिल करने के फोन...

फिरोजाबाद। हर साल फिरोजाबाद से हजारों श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा पर जाते हैं तो वहीं श्रीनगर और कश्मीर की वादियों में घूमने वालों की कमी नहीं है। वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी श्रीनगर और कश्मीर की ओर रुख कर जाते हैं। 10 से 12 दिन का टूर प्लान करने वाले लोगों में इस पहलगाम के आतंकी हमले में जिस तरह से लोगों को मारा गया है उससे दहशत दिखाई दे रही है। घटना के बाद कई टूर ट्रैवल्स कंपनियों के पास टूर को कैंसिल करने के फोन आ चुके हैं। लोग अब अपना टूर प्लान बदलने की बात कह रहे हैं। टूर ट्रैवल्स वालों ने भी घटना के मद्देनजर लोगों को जल्द नया टूर प्लान देने की बात कही है ताकि टूर कैंसिल से उनका भी नुकसान न हो जाए। वहीं लोगों द्वारा आतंकियों को करारा जवाब देने की सरकार से मांग की है।
पहलगाम के आतंकी हमले के बाद श्रीनगर की ओर घूमने जा रहे लोगों के परिवारों में दहशत होना लाजिमी है। हर कोई चाहता है कि उनके परिवार का सदस्य सुरक्षित स्थानों पर जाए जहां पर किसी प्रकार की असुरक्षा नहीं हो। पहलगाव में महजब पूछकर हत्या करने से तो लोगों में और भय व्याप्त हो गया है। फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला और सिरसागंज में कई टूर ट्रैवल्स के एजेंट हैं जो अपनी गाड़ियों को और अपने चालकों को कहीं भी भेजने के लिए बुकिंग करते हैं। गाड़ी की बजाए चालक ले जाने वाले को चालक देना भी इन ट्रैवल्स एजेंटों का काम है।
बुधवार को फिरोजाबाद के टूर ट्रैवल्स वालों के पास कई फोन आए। जिन लोगों द्वारा श्रीनगर और कश्मीर की ओर घूमने के लिए प्लान तैयार किया था उन्होंने कैंसिल कर दिया। जैन नगर निवासी श्रेयांश शर्मा ने बताया कि इस बार वे बर्फ की वादियों में जाना चाहते थे लेकिन अब नहीं जाएंगे। परिवार के लोग परेशान हो गए हैं इसलिए टूर को कैंसिल कर दिया है। अब धार्मिक स्थल पर घूमने के लिए दोबारा बुकिंग की जाएगी। लेकिन सरकार को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की नापाक हरकतें नहीं कर सकें।
आर्य नगर निवासी सरकारी शिक्षक शिवकांत पलिया ने बताया कि वह हर साल वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं। बार श्रीनगर की ओर जाने की तैयारी थी लेकिन इस आतंकी हमले ने अरमानों पर पानी फेर दिया है। अब दर्शन के बाद आसपास के इलाकों में घूमकर ही लौट आएंगे। ट्रैवल कंपनी से भी प्लान बदलने को कह दिया है। कटरा मोहल्ला निवासी अवधेश शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड में कई स्थानों पर घूमने गए हैं लेकिन श्रीनगर की ओर घूमने का प्लान अब कभी नहीं बनाएंगे। वहां कब हालात बिगड़ जाते हैं पता नहीं चलता। परिवार और खुद को खतरे में नहीं डाला जा सकता। सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है।
ट्रैवल्स के कारोबार पर पड़ेगा असर
शर्मा टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक लवकुश शर्मा ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में जम्मू और कश्मीर घूमने वाले पर्यटक जाते हैं। इस आतंकी हमले से लोगों द्वारा कश्मीर की घाटी में जाने से एवायड किया जाएगा। इसलिए कारोबार पर असर पड़ेगा लेकिन लोगों द्वारा दूसरी पर्यटन की जगहों पर जाने के प्लान तैयार किए जाएंगे। कुछ लोगों के फोन भी आए हैं वे अपना प्लान बदलकर बताएंगे। इसलिए मई, जून में जाने वाले पर्यटकों की संख्या कश्मीर की ओर कम हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।