ग्राम प्रधान के भाई समेत बदमाशों ने खंगाले चार मकान, महिला के कानों से लूटे
Bagpat News - बागपत के ब्राह्मणपुट्ठी गांव में मंगलवार रात बदमाशों ने चार घरों में चोरी की। लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराई गई। एक वृद्धा के कानों से सोने के कुंडल भी लूट लिए गए। बदमाशों के फरार होते ही पुलिस...

बागपत कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणपुट्ठी गांव में मंगलवार रात बदमाशों ने ग्राम प्रधान के भाई समेत चार ग्रामीणों के मकान खंगाल डाले। बदमाश मकानों से लाखों रुपये के जेवरात, हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वहीं, एक मकान के आंगन में सौ रही वृद्ध महिला के कानों से बदमाशों ने सोने के कुंडल लूट लिए। वारदात के दौरान महिला घायल भी हो गई। पीड़िता ने शोर मचाया, तो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल वृद्धा को निजी अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ब्राह्मणपुट्ठी गांव के प्रधान राजीव ने बताया कि उनकी विधवा भाभी बाला देवी बीमार है, जो रात में दवाई लेकर सो गई थी। रात्रि करीब 12 बजे बाला देवी ने शोर मचाया, तो परिवार के लोग वहां पहुंचे। बाला देवी ने बताया कि उसके कान उखाड़कर बदमाश कुंडल लूटकर ले गए है। मकान का छोटा दरवाजा खुला हुआ मिला। इसके अलावा संजय बंसल की पत्नी सविता ने बताया कि रात करीब एक बजे तक घर का काम करने के बाद वह बेटी अवनी, वेदांशी ओर बेटे वंश बंसल के साथ कमरे में सो गई थी। रात में चोरों ने बाहर से कमरा बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर उसके घर से 75 हजार रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवर, देशी घी के डिब्बे और चार बोरी गेहूं चोरी कर ले गए। बताया कि उसका पति कार चलाता है। मंगलवार की शाम वह किराए पर कार लेकर कहीं बाहर गए हुए थे। इसके अलावा बदमाशों ने बुद्धप्रकाश के घर से पांच हजार रुपये का सामान चोरी किया। वहीं, मंदिर के पूजारी गौरव शास्त्री के कमरे का ताला तोड़कर बदमाश एक बैग, चांदी के सिक्के और कुछ नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह पीड़ित परिवारों के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जा रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।