बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल
Pilibhit News - थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के प्रेमशंकर ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी है कि 9 अप्रैल को वह अपनी पत्नी और नौ माह की पुत्री के साथ मोटर साइकिल से लौट रहा था। अलियापुर में एक बाइक ने तेज गति से टक्कर मारी,...

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी प्रेमशंकर पुत्र मेवाराम ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि नौ अप्रैल को शाम पांच बजे वह अपनी रिश्तेदारी ग्राम पंडरी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत से अपने घर वापस मोटर साइकिल से आ रहा था। मोटर साइकिल पर उसकी पत्नी किरन व नौ माह की पुत्री नैन्सी बैठी थी। वह जैसे ही ग्राम अलियापुर में नहर की पुलिया से मजार के समीप पहुंचा। तभी मगन पुत्र चेतराम निवासी पौटा गौटिया थाना बरखेड़ा तेजी व लापरवाही से बाइक चलाता हुआ लाया। आरोपी ने उसकी मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।