रास्ते पर सिक्का फेंककर बुजुर्ग शिक्षक के बैग से 50 हजार उड़ाये
मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग में एक बुजुर्ग शिक्षक के बैग से चार शातिरों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिए। शिक्षक ने बैंक से पैसे निकालकर चप्पल खरीदने के लिए जाते समय सिक्का फेंकने पर झुककर बैग खोलने की कोशिश की।...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग में बुधवार को शातिरों ने बुजुर्ग शिक्षक के बैग से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। शिक्षक बैंक की रेड क्रॉस स्थित शाखा से रुपये निकाल कर चप्पल लेने जा रहे थे। इसी बीच बैंक से रेकी कर रहे चार शातिरों ने उनके आगे सिक्का फेंकाकर घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में औराई थाना के राजखंड निवासी रिटायर्ड शिक्षक शंकर दयाल ने नगर थाने में आवेदन दिया है। इसमें चार शातिरों को आरोपि किया है।
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को बताया कि निजी काम के लिए बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे। बैग में रुपये रखकर चप्पल खरीदने टावर की ओर से जा रहे थे। इसी बीच उनके आगे सिक्का फेंका गया। अचानक सिक्का दिखने पर उठाने के लिए झुके। इसी बीच शातिर ने उनके बैग की चेन खोली और रुपये निकालकर भाग निकले। चप्पल लेने के बाद जब उन्होंने पैसे देने के लिए बैग खोला तो रुपया गायब था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार शातिर:
इधर, नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें बैंक में दो शातिर रेकी करते दिखे है। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिरों की संख्या चार हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस चारों शातिरों की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों ने कोढ़ा के साथ स्थानीय गिरोह पर भी घटना को अंजाम देने का शक जताया है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि बैग से रुपये उड़ाने वाले गिरोह की पहचान की जा रही है। जानकारी हो कि कंपनीबाग में इससे पहले की रुपये उड़ाने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, ज्यादातर मामलों में नगर पुलिस की हाथ खाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।