after pahalgam attack patna police alert at mahavir temple and eco park महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति और इको पार्क; पटना में हर जगह कड़ी सुरक्षा; पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़after pahalgam attack patna police alert at mahavir temple and eco park

महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति और इको पार्क; पटना में हर जगह कड़ी सुरक्षा; पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पटना में सुरक्षा कड़ी की गई है। पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क, तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, ईको पार्क समेत अन्य स्थानों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 24 April 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति और इको पार्क; पटना में हर जगह कड़ी सुरक्षा; पहलगाम हमले के बाद ऐक्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पटना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के अलावा पर्यटकों की भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने सभी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के निर्देश दिये हैं। एएसपी व डीएसपी रैंक के अधिकारी इन जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर उसकी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को देंगे। जहां जरूरत होगी वहां अधिक जवानों की तैनाती होगी। पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क, तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, ईको पार्क समेत अन्य स्थानों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।

पुलिस के कमांडो भी तैनात होंगे

पटना पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग वाले जवानों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा। वहीं, सभी थानेदारों को रात में भी पुलिस को गश्त करते समय संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिये गए हैं। लॉज और होटलों में भी जांच की जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के जख्मों के बीच PM का बिहार दौरा, रेल-एयरपोर्ट और आवास की सौगात
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, BLO और पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू

देर शाम वाहनों की सघन जांच

बुधवार की शाम पटना के सभी थाना इलाकों में वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदार भी राजधानी की सड़कों पर मौजूद थे। आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, जेपी गंगा पथ, नेहरू पथ, एनआईटी मोड़, कंकड़बाग, करबिगहिया जैसे इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी