हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की लड़की से हैवानियत, गला और हाथ काटा; रेप की आशंका
मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की देर शाम बच्ची पड़ोस में शादी समारोह के दौरान हो रही हनुमान आराधना में गई थी। भोज खाने के बाद वह घर लौट गई। इसके बाद दोबारा हनुमान आराधना देखने के लिए वह पहुंच गई।

बिहार में हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की एक बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी गई। पश्चिम चंपारण जिले में मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 अप्रैल से लापता सात वर्षीया बच्ची की बड़ी ही क्रूरता से हत्या कर दी गई है। उसका क्षत-विक्षत शव बुधवार सुबह बरवां सेमरा घाट पंचायत के सिसवानी सरेह में मिला। अपराधियों ने उसका गला व हाथ भी काट दिया है। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है।
इधर, मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, एसडीपीओ विवेकदीप घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की देर शाम बच्ची पड़ोस में शादी समारोह के दौरान हो रही हनुमान आराधना में गई थी। भोज खाने के बाद वह घर लौट गई।
इसके बाद दोबारा हनुमान आराधना देखने के लिए वह पहुंच गई। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने 22 अप्रैल को परिजनों ने बच्ची के गायब होने का सनहा दर्ज कराया। बुधवार सुबह लोगों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव देखा। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया शौकत अली ने घटना की सूचना मझौलिया पुलिस को दी गई।