Seven year old girl found dead after went for hanuman aradhna villagers said rape and murder हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की लड़की से हैवानियत, गला और हाथ काटा; रेप की आशंका, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Seven year old girl found dead after went for hanuman aradhna villagers said rape and murder

हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की लड़की से हैवानियत, गला और हाथ काटा; रेप की आशंका

मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की देर शाम बच्ची पड़ोस में शादी समारोह के दौरान हो रही हनुमान आराधना में गई थी। भोज खाने के बाद वह घर लौट गई। इसके बाद दोबारा हनुमान आराधना देखने के लिए वह पहुंच गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, मझौलिया, पश्चिम चंपारणThu, 24 April 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की लड़की से हैवानियत, गला और हाथ काटा; रेप की आशंका

बिहार में हनुमान अराधना देखने गई 7 साल की एक बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी गई। पश्चिम चंपारण जिले में मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 अप्रैल से लापता सात वर्षीया बच्ची की बड़ी ही क्रूरता से हत्या कर दी गई है। उसका क्षत-विक्षत शव बुधवार सुबह बरवां सेमरा घाट पंचायत के सिसवानी सरेह में मिला। अपराधियों ने उसका गला व हाथ भी काट दिया है। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है।

इधर, मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, एसडीपीओ विवेकदीप घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। लोगों ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की देर शाम बच्ची पड़ोस में शादी समारोह के दौरान हो रही हनुमान आराधना में गई थी। भोज खाने के बाद वह घर लौट गई।

ये भी पढ़ें:बिहार के 4 जिलों में लू का येलो अलर्ट, गर्मी से राहत कब मिलेगी; IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के जख्मों के बीच PM का बिहार दौरा, रेल-एयरपोर्ट और आवास की सौगात

इसके बाद दोबारा हनुमान आराधना देखने के लिए वह पहुंच गई। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने 22 अप्रैल को परिजनों ने बच्ची के गायब होने का सनहा दर्ज कराया। बुधवार सुबह लोगों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव देखा। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया शौकत अली ने घटना की सूचना मझौलिया पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, BLO और पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी