election commission starts training of blo and dm for bihar assembly elections बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, बीएलओ औऱ पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़election commission starts training of blo and dm for bihar assembly elections

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, बीएलओ औऱ पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार के स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर (एसपीएनओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरोThu, 24 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, बीएलओ औऱ पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में राज्य के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण में बिहार के 229 बीएलओ, 12 ईआरओ एवं दो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शामिल हुए। बुधवार को आयोग का दो दिवसीय (23-24 अप्रैल) प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में शुरू हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार के स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर (एसपीएनओ) एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:बिहार को अमृत भारत और रैपिड रेल, एयरपोर्ट की भी सौगात;मधुबनी में PM मोदी का दौरा

तीन एडीजी सहित 58 पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण में हुए शामिल

बिहार चुनाव को लेकर आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तीन अपर पुलिस महानिदेशक सहित 58 पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षित बीएलओ मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगे

आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण व्यवस्था पूरे राज्य में चुनाव प्रबंधन प्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समन्वित बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। प्रशिक्षित बीएलओ भविष्य में विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। जिससे राज्यस्तर पर बीएलओ नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी