Bulldozer action in Jamshedpur, 21 houses and shops demolished जमशेदपुर में रेलवे की जमीन पर गरजा बुलडोजर; जगरनाथ मंदिर के पीछे गिराए गए मकान-दुकान, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bulldozer action in Jamshedpur, 21 houses and shops demolished

जमशेदपुर में रेलवे की जमीन पर गरजा बुलडोजर; जगरनाथ मंदिर के पीछे गिराए गए मकान-दुकान

टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को कीताडीह इमामबाड़ा के पास और खासमहल जगरनाथ मंदिर के पीछे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। 21 कच्चे-पक्के मकान एवं दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में रेलवे की जमीन पर गरजा बुलडोजर; जगरनाथ मंदिर के पीछे गिराए गए मकान-दुकान

झारखंड के जमशेदपुर से बुलडोजर एक्शन की खबर सामने आई है। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को कीताडीह इमामबाड़ा के पास और खासमहल जगरनाथ मंदिर के पीछे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक 21 कच्चे-पक्के मकान एवं दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

कीताडीह में 18 और खासमहल में तीन मकान तोड़ दिए। रेलवे अभियान का किसी ने विरोध नहीं किया, बल्कि दुकान व मकानों से सामान लेकर दूसरी जगह चले गए थे। बुलडोजर चलने से अन्य ऐसी बस्तियों में भी हड़कंप है, जहां ज्यादातर दुकान एवं मकान रेलवे की जमीन पर बने हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के तहत आरपीएफ व स्थानीय पुलिस के दर्जनों जवान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में 500 एकड़ में बनेंगे एक लाख आवास: इन वर्गों को बसाने का प्लान
ये भी पढ़ें:झारखंड के 24 फीसदी हैंडपंप खराब; केंद्र ने भूजल स्तर की निगरानी के दिए आदेश

बताया जाता है कि कीताडीह व खासमहल में रेलवे ने 10 अप्रैल तक जमीन खाली करने का नोटिस दिया था। फिर माइक से घोषणा कर रेलवे ने चेतावनी भी दी थी, लेकिन जमीन खाली नहीं हुई। इसके कारण बुलडोजर दौड़ा। टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत अतिक्रमण हटाया गया, जबकि रेलवे की विकास योजना के कारण अन्य बस्तियों में भी दर्जनों कच्चे-पक्के मकान तोड़े जाएंगे।

मालूम हो कि टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रैफिक कॉलोनी से बागबेड़ा थाना रोड, स्टेशन चौक से कीताडीह नाला, गुदड़ी बाजार एवं जुगसलाई स्टेशन रोड में अतिक्रमण का सर्वे कराया है। जल्द ही सभी को रेलवे की जमीन खाली करने का नोटिस दिया जाएगा। दूसरी ओर, रेलवे कॉलोनियों व मुख्य सड़क पर रेलवे से अलॉट ज्यादा जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने खत्म किया शिक्षकों के वेतन का भेदभाव; 50 हजार टीचरों की बढ़ेगी सैलरी
ये भी पढ़ें:सितंबर तक आएंगे 26000 सहायक आचार्य परीक्षा के अंतिम नतीजे; जानिए टाइमलाइन