झारखंड: सितंबर तक आएंगे 26000 सहायक आचार्य परीक्षा के अंतिम नतीजे; जानिए रिजल्ट की टाइमलाइन
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सहायक आचार्य रिजल्ट के प्रकाशन के संबंध में शपथ पत्र के माध्यम से एक टाइमलाइन कोर्ट को दी है। इसके अनुसार इसमें सितंबर के दूसरे सप्ताह में सहायक आचार्य के अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में बुधवार को 26000 सहायक आचार्य नियुक्ति के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सहायक आचार्य रिजल्ट के प्रकाशन के संबंध में शपथ पत्र के माध्यम से एक टाइमलाइन कोर्ट को दी है। इसके अनुसार इसमें सितंबर के दूसरे सप्ताह में सहायक आचार्य के अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जेएसएससी द्वारा बताया गया है कि सहायक आचार्य के ग्रेजुएट लेवल ट्रेंड टीचर (कक्षा 6 से 8) के मैथ एवं साइंस टीचर के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। सोशल साइंस के टीचर के लिए जुलाई के तृतीय सप्ताह में और लैंग्वेज टीचर के लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित होगा। वहीं, इंटरमीडिएट ट्रेंड टीचर (कक्षा 1 से 5) शिक्षकों के लिए सितंबर के द्वितीय सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।
जेएसएससी की इस टाइमलाइन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। जेएसएससी की ओर से वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन एवं अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने पैरवी की। इस मामले में अगली सुनवाई गर्मी छुट्टी के बाद होगी। यह भी बता दें कि सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में कुछ दिन पूर्व सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद करने की बात कही थी। इसमें आरक्षण को लेकर लंबी सुनवाई हुई थी।