फरीदाबाद के कई इलाकों में आज पानी की किल्लत, रात 11 बजे तक बंद रहेगी आपूर्ति; कहां-कहां पड़ेगा असर
फरीदाबाद के बाईपास रोड स्थित डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को रेनीवेल लाइनों को आपस में जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान आसपास के कई इलाकों में सुबह 11 से रात 11 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

फरीदाबाद के बाईपास रोड स्थित डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को रेनीवेल लाइनों को आपस में जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान आसपास के कई इलाकों में सुबह 11 से रात 11 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान कई जगह रेनीवेल की पेयजल लाइन नीचे दब गई है, जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से लाइनों को बाहर निकाल कर नए सिरे से जोड़ा जा रहा है। बूस्टर तक नई लाइनें बिछाई जा रही है।
रेनीवेल को बूस्टर से जोड़ने का कार्य किया जाएगा
गुरुवार को रेनीवेल नंबर-3 को सेक्टर-9 एसबीएस (स्ट्रेटेजिक बूस्टर स्टेशन) से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य बाईपास रोड स्थित साइट पर किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक 12 घंटे की शटडाउन निर्धारित किया गया है। एफएमडीए अधिकारियों और फील्ड स्टाफ की बैठक के बाद शटडाउन को मंजूरी दी गई है, जिससे कार्य को सुरक्षित और कुशलता से पूरा किया जा सके। लोगों से अपील की गई है कि वह पहले से ही पेयजल का इंतजाम कर लें तो बेहतर रहेगा।
लोग मोबाइल पर संपर्क कर ले सकते हैं मदद
मरम्मत कार्य के दौरान सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-11 और डबुआ कॉलोनी, जनता कॉलोनी, सारन तालाब, अग्रवाल बूस्टर, एयरफोर्स स्टेशन, परशुराम बूस्टर, पर्वतीय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों के लोग आवश्यक पानी पहले से एकत्रित कर लें जिससे दैनिक कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्य की प्रगति और अन्य जानकारी के लिए एफएमडीए के जेई मोहम्मद अनीश से मोबाइल नंबर 8813078866 संपर्क किया जा सकता है।