Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस भयावह हमले में 26 की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट्स और लोकल नागरिक दोनों शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि "जो लोग इस कायराना हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"
पीएम मोदी ने इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की और उन्हें घटना की गंभीरता के मद्देनज़र तुरंत कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद श्री शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाने का ऐलान किया और श्रीनगर रवाना हो गए हैं घटना के बाद पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है और इलाज जारी है। इस हमले से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
23 Apr 2025, 01:18:35 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: क्रिया की प्रतिक्रिया होगी, नया भारत पाकिस्तान को सबक सिखाएगा: शिंदे
Pahalgam Terror Attack Live Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट हुए आतंकवादी हमले को लेकर मंगलवार को पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि क्रिया की प्रतिक्रिया जरूर होगी। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। मंगलवार देर रात पार्टी के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ पर्यटकों पर भी आतंकवादियों ने हमला किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रगति जगताप नाम की एक लड़की से बात की, जिसने बताया कि उसके पिता और चाचा को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राज्य के पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ने बताया कि वे (आतंकवादी) पुलिस की वर्दी में आए और उसके पिता और चाचा का नाम और धर्म पूछा...यह कायरों द्वारा किया गया हमला है।’’ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल पाकिस्तान ने शुरू किया है, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि इसे भारतीय जवान खत्म करेंगे।’’
23 Apr 2025, 12:44:54 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: यूएई ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पीड़ितों के परिजनों के प्रति जतायी संवदेना
Pahalgam Terror Attack Live Updates: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने और कई निर्दोष लोगों के घायल होने की आशंका है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएई इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की गयी हिंसा तथा आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है। मंत्रालय ने भारत सरकार और लोगों तथा इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। इस बीच भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
23 Apr 2025, 12:18:35 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने भरत भूषण नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उनकी पत्नी सुजाता और तीन वर्षीय बेटे को जाने दिया। वहीं शिवमोगा के एक रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की भी पहलगाम में हत्या कर दी गई।
23 Apr 2025, 12:16:08 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सहित विभिन्न दलों ने बुधवार को बंद और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसके चलते पूरे जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।
23 Apr 2025, 12:03:41 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले की जगह मिली बिना नंबर प्लेट की बाइक
Pahalgam Terror Attack Live Updates: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जगह बिना नंबर प्लेट की एक बाइक मिलने की खबर सामने आई है।
22 Apr 2025, 11:58:28 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: सऊदी अरब ने जताया दुख
Pahalgam Terror Attack Live Updates: सऊदी अरब ने पहलगाम आतंकी हमलों की निंदा की है। सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा, "कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की गई है और क्राउन प्रिंस ने आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने इस संबंध में भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की है। भारत और सऊदी अरब आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करते हैं और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"
22 Apr 2025, 11:45:29 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले पर व्हाइट हाउस का बयान, ट्रंप करेंगे पीएम मोदी से बात
Pahalgam Terror Attack Live Updates: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने पहलगाम आतंकी हमले पर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा हमले की जानकारी दी गई है और वे घटना के बारे में अपडेटेड हैं। लीविट ने बताया कि हमले में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। साथ ही, उन्होंने घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और भारत के प्रति अमेरिका का समर्थन व्यक्त किया।
22 Apr 2025, 11:29:45 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट: सोनिया गांधी
Pahalgam Terror Attack Live Updates: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसी तरह की व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है जो अतीत में हुआ करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है। सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और मर्माहत हूं।"
22 Apr 2025, 11:19:25 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 सैलानियों के मारे जाने के बाद जम्मू शहर में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाने की मांग की। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।
22 Apr 2025, 11:14:46 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने सऊदी दौरा रद्द कर भारत लौट रहे
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा रद्द कर दी है और तत्काल भारत लौटने का निर्णय लिया है।
22 Apr 2025, 10:50:00 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले पर भारत के साथ खड़ा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप
Pahalgam Terror Attack Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए इसे परेशान करने वाली खबर बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और हमले में जान गंवाने वालों की आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं। ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के अद्भुत लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति भी है।" उन्होंने कहा कि हमारा दिल भारत के साथ है और हम पूरी तरह से आपके साथ खड़े हैं।
22 Apr 2025, 10:36:58 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: संयुक्त तलाशी जारी
Pahalgam Terror Attack Live Updates: भारत सरकार ने इस कायरतापूर्ण हमले का कड़ा विरोध किया है और जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा भारतीय सेना ने पहलगाम, अनंतनाग इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है।
22 Apr 2025, 10:34:39 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: मृतकों की हुई शिनाख्त
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई जिसमें 16 लोगों की शिनाख्त की गई है। इनकी मौत हुई है उनके नाम हैं -
मंजूनाथ - कर्नाटक
विनय नरवाल - हरियाणा
शुभम द्विवेदी - उत्तर प्रदेश
दिलीप जयराम देसाले - महाराष्ट्र
सुंदीप नेपवाने - नेपाल
बितान अधिकारी - यूएई
प्रदीप कुमार
अतुल श्रीकांत मोणे - महाराष्ट्र
संजय लखन लेले
सैयद हसन शाह - अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
हिमत भाई कलाथियाय - गुजरात
प्रशांत कुमार बलेश्वर
मनीष रंजन
रामचंद्रन
शैलेंद्र कालीप्य
शिवम मोग्गा - कर्नाटक
22 Apr 2025, 10:29:19 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates पुतिन ने भी की कड़ी निंदा
Pahalgam Terror Attack Live Updates: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। पुतिन ने इसे भयानक अपराध करार दिया और कहा कि ऐसे हमलों का कोई भी औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने इस हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
22 Apr 2025, 09:45:15 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पर्यटकों पर हमला अत्यंत निंदनीय: RSS
Pahalgam Terror Attack Live Updates: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की व्यापक निंदा की है। आरएसएस की तरफ से इस हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
22 Apr 2025, 09:39:04 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: कुपवाड़ा में लोगों ने हमले के विरोध में निकाला कैंडललाइट प्रोटेस्ट
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थानीय निवासियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एक शांतिपूर्ण कैंडललाइट प्रोटेस्ट आयोजित किया। इस प्रदर्शन में भाग लेने वालों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध जताया।
22 Apr 2025, 09:30:08 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
22 Apr 2025, 09:22:30 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; फडणवीस ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, मृतकों में दो महाराष्ट्र से
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला जम्मू-कश्मीर की तरक्की की राह को रोकने की कोशिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि इस हमले में महाराष्ट्र के दो नागरिकों की भी जान गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले का संज्ञान लिया है। फडणवीस ने यह भी बताया कि वे लगातार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के संपर्क में हैं।
22 Apr 2025, 09:16:32 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हाई लेवल मीटिंग
Pahalgam Terror Attack Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर में एक हाई लेवल बैठक कर रहे हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति की गहराई से समीक्षा की जा रही है। बैठक में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। अमित शाह हमले की जांच, आतंकियों की तलाश और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों पर चर्चा कर रहे हैं।
22 Apr 2025, 09:15:15 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले में 26 की मौत
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरने वालों में एक इजरायली पर्यटक की पहचान हुई है। घायल कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
22 Apr 2025, 08:54:50 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: हाई लेवल मीटिंग करेंगे अमित शाह
Pahalgam Terror Attack Live Updates: केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे हैं जहां वे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
22 Apr 2025, 08:32:47 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
Pahalgam Terror Attack Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह से बात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा, जिसके तुरंत बाद वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और कुछ वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री के साथ हैं। शाह यहां आईजीआई हवाई अड्डे से विशेष विमान से रवाना हुए।
22 Apr 2025, 08:22:38 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया गया किया है ताकि प्रभावित पर्यटकों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता मिल सके। जरूरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543 और 0194-2483651 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रीनगर के एडीसी आदिल फरीद से भी इस नंबर- 7006058623 पर मदद ली जा सकती है।
22 Apr 2025, 08:19:23 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए करेंगी जांच
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। केंद्र सरकार ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच की जिम्मेदारी दी है ताकि हमले की साजिश, आतंकियों के नेटवर्क और उनके विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच की जा सके।
22 Apr 2025, 08:04:46 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: मैंने तीन घायलों को बचाया, स्थानीय लोग भी साथ आए; टूरिस्ट पुलिस ने बताया मंजर
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम में तैनात टूरिस्ट पुलिस के एक स्थानीय कर्मी ने बताया कि उन्होंने तीन घायलों को बचाया। उन्होंने कहा कि मौके पर स्थानीय लोगों ने ही सभी घायलों को मिलकर बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इस आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे से एक इजरायली बताए जा रहा।
22 Apr 2025, 07:59:52 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: सरकार करे सख्त कार्रवाई: प्रियंका गांधी वाड्रा
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों और प्रभावित पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार को इस जघन्य हमले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
22 Apr 2025, 07:55:48 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: LG मनोज सिन्हा
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भरोसा दिलाया कि हमलावरों को सजा मिलेगी। सिन्हा ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पहलगाम के पास बैसरान मैदान में हुए हमले में कई पर्यटक घायल हो गए और इस पर व्यापक निंदा हुई।
22 Apr 2025, 07:50:14 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना, सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे
Pahalgam Terror Attack Live Updates: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर रवाना हो गए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने अपराह्न बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की घटना को देखते हुए श्री शाह नयी दिल्ली से श्रीनगर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के कुछ बड़े अधिकारी भी श्रीनगर जा रहे है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
22 Apr 2025, 07:48:46 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले में 24 लोगों की मौत: AFP
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। एएफपी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना को हालिया वर्षों का सबसे बड़ा आम नागरिकों पर हमला बताया है।
22 Apr 2025, 07:40:31 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला: उमर अब्दुल्ला
Pahalgam Terror Attack Live Updates: राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मृतकों की संख्या का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। लेकिन यह हमला अपनी क्रूरता और व्यापकता के लिहाज़ से बेहद गंभीर है।”
22 Apr 2025, 07:32:53 PM IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates: टूरिस्ट्स पर आतंकी हमला बेहद दुखद और हैरान करने वाला है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Pahalgam Terror Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हमले को हैरान करने वाला और बेहद दर्दनाक करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों पर किया गया यह हमला बिलकुल बर्बर और अमानवीय है, जिसकी सख्त निंदा होनी चाहिए।
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला चौंकाने वाला और बेहद दुखद है। यह एक बर्बर और अमानवीय कृत्य है जिसकी बिना किसी शर्त के निंदा की जानी चाहिए। मासूम नागरिकों और इस मामले में पर्यटकों पर हमला बेहद शर्मनाक और माफी के लायक नहीं है।”