दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया आतंकियों की तस्वीरें, दुख जताते हुए कहा- ‘फांसी दो’
दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कपल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सलामती की जानकारी देते हुए नए वलॉग की घोषणा कर बैठे। इसी को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहीम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कपल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सलामती की जानकारी दी और साथ ही नए वलॉग की घोषणा कर बैठे। बस फिर क्या था इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दीपिका कक्कड़ ने एक नया पोस्ट शेयर कर पहलगाम में हुए हमले को लेकर कर न्याय की मांग की।
आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने की करी मांग
दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले उन तीन आतंकियों की है, जिन्होंने कई बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ इन तीनों को फांसी पर लटकाने की मांग की। इसके साथ ही दीपिका ने दिल टूटने वाला तीन इमोजी भी शेयर किया है। दीपिका का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।

इस पोस्ट के बाद हुए ट्रोल
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने ये पोस्ट तब शेयर किया जब उन्हें कश्मीर व्लॉग को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पास्ट शेयर करते हुए कहा था, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।' बस फिर क्या था इसी के बाद से ही शोएब और दीपिका लोगों के निशाने पर आए। सभी ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।