बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान को साथ लेकर रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ लंच डेट पर गईं अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको और बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के साथ लंच डेट के लिए गई थीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें इन्हें अलग गाड़ियों में देखा गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ लंच डेट पर गई थीं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें कपल को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। खास बात ये है कि इस लव बर्ड के साथ एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान भी थीं। तीनों ने साथ में लंच डेट टाइम एन्जॉय किया और फिर अलग-अलग वहां से निकल गए। रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको अलग गाड़ी में आए थे।
अनन्या पांडे की लंच डेट
एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनन्या पांडे बेबी ब्लू टॉप और व्हाइट पैंट में खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया हुआ है। सुहाना खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू शर्ट और जींस पहनी। वह अपने बालों को बांधे हुए थीं। और बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं, वॉकर ने व्हाइट टी और खाकी पैंट में अपने लुक को सिंपल रखा।
वॉकर ब्लैंको को कर रही हैं डेट?
आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद से ही अनन्या का नाम वॉकर के साथ जुड़ रहा है। दोनों के रिश्ते की शुरुआत अनंत और राधिका अंबानी की शादी से मानी जाती है। अंबानी के फंक्शन में पहली बार अनन्या और वॉकर को साथ देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने गले में इसी नाम से एक पेंडेंट भी पहना हुआ है।
वॉकर ब्लैंको ने जताया प्यार
वॉकर ब्लैंको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनन्या की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हुए तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में वॉकर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, ब्यूटीफुल। तुम बहुत खास हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं!" इस पोस्ट ने जैसे दोनों के अफेयर की खबर को कन्फर्म कर दिया हो। वॉकर कई मौकों पर अनन्या के साथ देखे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।